बलरामपुर-: जिलाधिकारी बलरामपुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ फराज मन्नान अनुपस्थित मिले। अस्पताल में सभी बेड खाली मिले, कोई भी मरीज भर्ती नही पाया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। पीएससी में बना कोविड वार्ड जोकि संचालित नहीं है उसका हैंड ओवर लेते हुए पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया।
साथ ही जिलाधिकारी बलरामपुर ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रमईडीह का निरीक्षण किया इस दौरान मेडिकल ऑफिसर अनुपस्थित मिले। उपस्थित मेडिकल स्टाफ ने बताया कि उनका अन्य चिकित्सालय में भी संबद्धता है जिसके कारण उपस्थित नहीं रहते है। जिलाधिकारी ने रोस्टरवार संबंद्ध चिकित्सकों की ड्यूटी बनाए जाने का निर्देश दिया। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े साथ ही जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का भी निर्देश दिया।