एमडीएम चखकर परखी गुणवत्ता,एमडीएम में सुधार लाते हुए उच्च गुणवत्ता रखे जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर-: जनपद में शासन के मंशानुरूप अधिकारियों/ कर्मचारियों की समय से कार्यालय में उपस्थिति एवं जनमानस को योजनाओं का लाभ तथा समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रमाईडीह के बच्चों से पाठ्यक्रम के सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता जाना । वही निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकित के सापेक्ष कम बच्चे उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय अभी खुला है बच्चे कम आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को अभिभावकों से मिलकर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने का कड़ा निर्देश दिया है। साथ ही जिलाधिकारी ने एमडीएम चखकर गुणवत्ता जाना। उन्होंने मीनू के अनुसार एमडीएम एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने का कड़े निर्देश दिया।