पीलीभीत की तहसील अमरिया ग्राम कैचू टांडा ने तीन बच्चे घास काटने गए थे घास काटते हुए उनका पैर एक गहरे गड्ढे में पड़ गया तीनों बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गई

 

पीलीभीत की तहसील अमरिया के ग्राम केचू टांडा से घास काटने के लिए कैंचू रोड मझौलिया वहां पर घास काट रहे थे अचानक उनका पैर 15 फीट गड्ढा में पैर फिसल गया जिसका नाम अयान पुत्र नाजिम शाह आयु 09 लगभग उम्र अयान का 15 फीट गड्ढे में पैर फिसल गया उसको बचाने के लिए उसका भाई 15 फीट गड्ढे में बचाने के लिए कोदा वह भी गड्ढे के दलदल में फंस गया उसका नाम मुस्तकीम पिता भूरा शाह उम्र 13 वर्ष यह भी दलदल में बुरी तरीके से फंस गया जब तीसरे भाई को पता चला तो इन दोनों भाइयों को बचाने के लिए रानू पुत्र छोटन शाह उम्र 9 वर्ष यह भी दलदल में तीनों फस गए यह बात उधर से एक मजदूरी करने वाला बंदा निकला उसने कहा कि यह तो लड़के ग्राम केचू टांडे के हैं यह सूचना घरवालों को मिलते ही चौथा भाई उनको बचाने के लिए दलदल में कूदा जब तक उन तीनों लड़कों की मृतक हो चुकी थी यह बात अमरिया तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह अमरिया पुलिस सीओ सदर प्रतीक दहिया अमरिया एसएचओ कमल सिंह यादव अपनी पूरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उसमें उन्होंने तीनों मृतकों का पंचनामा भरके डिस्ट्रिक्ट पीलीभीत पोस्टमार्टम के लिए तीनों लाशें भेज दी गई है तीनों मृतकों के परिवार मैं मातम छाया

*मोहम्मद तौसीर*
*जिला प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *