एआरटीओ ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

 

ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई,मची अफरा – तफरी

ब्यूरो, पीलीभीत। हाईवे पर संचालित हो रहे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर एआरटीओ ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। चैकिंग के दौरान वाहनों को सीज किया गया। चैकिंग अभियान से हाइवे पर अफरा – तफरी का माहौल बन गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने पूरनपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग कार्यवाही के दौरान दो वाहन जो कि 26 एवं 28 टन ओवरलोड संचालित होते पाए गए। उनके विरुद्ध वाहन सीज की कार्यवाही करते हुए उन्हें गढ़वा खेड़ा चौकी में निरूद्ध किया गया। इसी प्रकार दो अन्य ओवरलोड संचालित वाहनों को पूरनपुर चीनी मिल चौकी में सीज किया गया। इन चारों वाहनों से क्रमशः 76000,72000,26000 एवं 35000 प्रशमन शुल्क वसूला गया। चेकिंग कार्रवाई के दौरान टैक्स बकाया में संचालित पाए गए तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जो कि कृषि कार्य में पंजीकृत होने के उपरांत भी ईटों का परिवहन करता हुआ पाया गया। जिसे बलरामपुर चौकी में सीज किया गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अलग-अलग मार्ग पर नियमित रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *