सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में आज एक महिला ने बताया कि वह जब भी महिला डॉक्टर प्रियंका से कई बार दवाई लेने आई हर बार शिवांगी मेडिकल स्टोर कहीं दयाल मेडिकल स्टोर 6 से ₹700 की दवाई हर बार लिखती हैं योगी जी का दावा है कि भ्रष्टाचार को मिटाना है लेकिन कमीशन खोरी इतनी बढ़ गई है कि आए दिन गर्भवती महिलाओं को परेशान किया जाता है और काफी महंगी महंगी दवाई प्राइवेट परिचे पर लिखी जाती हैं कमीशन खोरी की पोल खोल रहा है यह जो महिला के हाथ में है पर्चा। यही नहीं बल्कि 30 से 40 परिचे बाहर के शिवांग मेडिकल स्टोर दयाल मेडिकल स्टोर के लिए रोज लिखे जाते हैं परिचे
गर्भवती महिलाओं के मेहनत का पैसा लाखों रुपए चढ़ जाता है कमीशन खोरी की भेंट।
स्टाफ की मिलीभगत से खूब फल-फूल रहा है कमीशन खोरी का धंधा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं
जिला क्राइम संवाददाता सुनील कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट आदर्श उजाला समाचार पत्र