नगर में अतिक्रमण के चलते फुटपाथ और पटरियो तक व्यापारियों का कब्जा जनपद बलरामपुर से संवाददाता जान मोहम्मद

नगर में अतिक्रमण के चलते फुटपाथ और पटरियो तक व्यापारियों का कब्जा

इन दिनों स्थानीय नगर तुलसीपुर में अतिक्रमण का बोलबाला देखा जा रहा है यहां तक की जो मानक बनाए गए हैं उनका उल्लंघन साफ दिखाई दे रहा है जिसके कारण बाजारों में एक तो आवागमन की समस्या तो दूसरे ग्राहकों को पार्किंग की व्यवस्था ना होने से उनके वाहन आगे सड़क पर खड़े मिलते हैं। जिससे नगर में जाम की स्थिति हमेशा बनी देखी जा रही है जिसकी बानगी आप तुलसीपुर नगर के नई बाजार ,चौक ,इटवा चौराहा ,हरैया चौराहा जरवा रोड और पुरवा के साथ पुरानी बाजार और लालचौराहा पर देख सकते है । जहां पर दुकान दार अपना माल दूकान से बाहर तक फैला कर रखते है । और फुटपाथ पर कब्जा रहता है जिससे आवागमन में लोगों को काफी समस्याओं का सामना होता है और सड़क संकुचित होने के कारण घंटों जाम रहता है । जिसमे लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं। अगर इस विषय पर संबंधित विभागीय अधिकारी या प्रशासन की बात करें तो अतिक्रमण हटाओ अभियान को सिर्फ विफलता ही अब तक हाथ लगी है और लोग फुटपाथ और और पटरियों पर कब्जा जमाए बैठे हैं । इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर डॉ सम्पूर्णानन्द से बात की जाती है तो उनका कहना है कि जल्द ही आक्रमणकारियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *