बलरामपुर में रोजगार मेला संपन्न,रोजगार मेले में 42 अभ्यर्थी हुए चयनित।
बलरामपुर -: जनपद में आयोजित हुए रोजगार मेले के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय परिसर, बलरामपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में ग्रीन ग्रो जेनेटिक्स लिमि0, ब्राइट फ्यूचर आरगेनिक हर्बल, निव्या इनफ्रास्ट्रक्चर टेलीकाॅम सर्विसेज, एल0आई0सी0 आॅफ इण्डिया व ब्राइट फ्यूचर प्रा0लि0 सहित 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया है। जिसमें 76 अभ्यर्थी रोजगार मेेले में उपस्थित हुये जिसके सापेक्ष कम्पनी के एच0आर0 द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 42 अभ्यर्थी चयनित किये गये है । जानकारी देते हुए बताया कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनपद बलरामपुर के बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जिससे जनपद में अधिक से अधिक लोगो को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के नवयुवक/युवतियां सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं जिससे रोजगार हेतु कम्पनियों में आवेदन किया जा सके।
वही आयोजित रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोण्डा/मेला प्रभारी रवि श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक लिपिक रतन कुमार, सेवायोजन कार्यालय, बलरामपुर व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।