जल निकासी की अच्छी व्यवस्था ना होने के कारण गंदगी जूझ रहे नगर पंचायत वासी

जल निकासी की अच्छी व्यवस्था ना होने के कारण गंदगी जूझ रहे नगर पंचायत वासी

जल निकासी ना होने के कारण बीमारियों का क्षेत्र में बना हुआ है खतरा

 

बलरामपुर-: जनपद के तहसील तुलसीपुर में स्थित स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के भवनियापुर वार्ड नम्बर-14 रेलवे लाइन के दक्षिणी आबादी में नाली निर्माण न होने से जल निकासी के लिए नगर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही नाली निर्माण न होने से लोगों के घरों के सामने जलभराव के साथ-साथ कीचड़ से भी काफी समस्या बनी हुई है की । जिसके कारण उसमें से उठने वाली दुर्गंध से संक्रामक, बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है । वही स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था किए जाने के साथ नाली बनवाने की मांग की है। लेकिन अभी तक इसका कोई निराकरण नहीं हो पाया है।
वही इस पर जानकारी देते हुए कुंवर हिमांशु श्रीवास्तव, राज कुमार विश्वकर्मा, दीपांशु श्रीवास्तव, राम निवास , विनोद कुमार गुप्ता आसपास के आज तमाम लोगों का कहना है कि घरों का पानी आगे नहीं निकलने की व्यवस्था है। नाली न होने के कारण लोगों के दरवाजे के सामने गंदा पानी भरा रहता है। हल्की सी बरसात होने पर गलियां तालाब में तब्दील हो जाती हैं। पानी भरा होने के कारण बड़े-बड़े पौधा व घास फूस उग आए हैं जिसमें जहरीले जीव जंतु घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी भी साफ-सफाई को लेकर यहां कभी झांकने तक नहीं आता। नगर पंचायत प्रशासन चाहे तो इस समस्या का निदान कर सकता है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक यहां पर जेसीबी से खोदाई कराकर पक्की नाली का निर्माण नहीं कराया जाता तब तक जल निकासी की समस्या से समाधान नहीं मिल सकता। पक्की नाली निर्माण कराकर सीरिया नाला में उसका टेल बनाना जरूरी है। जिस दिन नगर प्रशासन से यह व्यवस्था पूरी करा दी जाएगी उसी दिन जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगी। वही इस पर जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर डा. संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि समस्या संज्ञान मे आया है और इस समस्या को शीघ्र ही निस्तारित किया जाएगा जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। लोगों को जलभराव से छुटकारा जल्द ही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *