*जनपद बाराबंकी*
से बड़ी खबर आपको बताते चलें
*स्वाट/सर्विलांस व थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, 48 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 02 अदद वाहन सहित 03 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद –*
जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.05.2023 को मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से स्वाट/सर्विलांस व थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. पप्पू गौतम पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी छोटी ग्वारी चमरिहा थाना थानगांव जनपद सीतापुर (सरगना), 2. मोनू लोनिया पुत्र कामता, 3. रामविजय लोनिया पुत्र राम प्रसाद लोनिया निवासीगण ग्वारी मजरे लोनियन पुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को कैलाशपुरी मन्दिर गेट बांसा रोड, ग्राम मुश्किनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, 48,000/- रुपये नकद, 01 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद सफारी कार सहित 03 अदद तमंचा मय 03 अदद कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 215-217/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, सीतापुर व संतकबीर नगर एवं आस पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में मोटर साइकिल से रेकी कर चोरी की घटनाएं करते हैं। रात्रि के समय पूर्व से चिन्हित घरों में छत के रास्ते प्रवेश कर अलमारी/बक्सों के लॉक को तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सफदरगंज क्षेत्र में दिनांक 13.05.2023 को ग्राम बाबा का पुरवा के कई घरों में व दिनांक 24.05.2023 को ग्राम औलियालालपुर में चोरी की घटना कारित की गई जिसमें भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात व रुपये चोरी किये थे। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थाना फतेहपुर, असन्द्रा, बड्डूपुर, बदोसराय, जनपद सीतापुर व जनपद संतकबीर नगर में चोरी की घटनाएं स्वीकार की गई हैं। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये रुपयों को कार बजार से सेकण्ड हैण्ड सफारी गाड़ी, अन्य शौक के सामान व नशे में खर्च किये गये।
अभियुक्तगण-*
1. पप्पू गौतम पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी छोटी ग्वारी चमरिहा थाना थानगांव जनपद सीतापुर (सरगना)
2. मोनू लोनिया पुत्र कामता लोनिया निवासी ग्वारी मजरे लोनियन पुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर
3. रामविजय लोनिया पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्वारी मजरे लोनियन पुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर
*थाना सफदरगंज-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
2. व0उ0नि0 धर्मेन्द्रनाथ मिश्र थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
3. उ0नि0 राजेश यादव, उ0नि0 विजय प्रकाश यादव थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
4. हे0का0 राजकुमार यादव, का0 प्रवीण निषाद, का0 चीकू कुमार थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी