मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन चलाने और सेहरामऊ स्टेशन का नाम जोगराजपुर रखने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर आज ट्रेन के संचालन और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन सौंपा, दरअसल आपको बता दें पीलीभीत मैलानी रेलवे ट्रैक काफी समय से तैयार हो गया है 31 मई 2018 में पूरनपुर छोटी लाइन की ट्रेनों को पीलीभीत से मैलानी बंद कर दिया गया था और बड़ी लाइन का काम शुरू हो गया था काफी समय से मैलानी से शाहगढ़ तक रेलवे ट्रैक कंप्लीट है और ट्रेन संचालन को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिए गए हैं उसके बावजूद भी समस्या का सामना करने पर लोग मजबूर हैं ट्रेन बंद होने से व्यापार पर भी काफी फर्क पड़ा और लोग डग्गामार वाहनों पर सफर करने पर मजबूर हैं इसी को लेकर आज क्षेत्रीय लोगों ने रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन चलाने व सेहरामऊ स्टेशन का नाम बदलकर जोगराजपुर रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा पत्नी सच्चिदानंद वर्मा भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए
ब्यूरो रिपोर्ट