जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
बलरामपुर-: जनपद के आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों मे किया गया। जिसमें तहसील तुलसीपुर में जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। शिकायतकर्ता राजमती पत्नी द्वारिका निवासी शिवपुरा कल्यानपुर वि0ख0 तुलसीपुर पीएम आवास की शिकायत तथा अवध राम पुत्र नैपाल ग्रा0 जनकपुर पैमाइस के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सम्बन्धित विभागध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि गम्भीरता पूर्वक, पारदर्शिता के साथ जांचकर निष्पक्ष रिपोर्ट करें जिससे आने वाले फरियादियों को न्याय पूर्ण समाधान हो सके। साथ ही कहा कि प्रार्थना पत्रों को संयम, जिम्मेदारी के साथ ससमय निस्तारण कराए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
वही संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 46 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।
इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दूबे, तहसीलदार प्रमेश कुमार, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरोओ, सीओ राघवेन्द्र सिंह, डीआईओएस गोविन्दराम, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, ईओ तुलसीपुर, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।