*अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज से जनता परेशान*
सादुल्लानगर/बलरामपुर:- भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार अंतर्गत अचलपुर चौधरी 33/11 विद्दुत उपकेन्द्र से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। 33/11 अचलपुर चौधरी फीडर पर पोषित होने वाली बिजली पड़ोसी जनपद गोण्डा के मनकापुर से होती है जिससे हमेशा रोस्टिंग के नाम कटौती छः से आठ घंटे होती रहती है। इस मई महीने में पारा ऊपर जा रहा है लेकिन विभाग की ओर से कटौती जारी है बिजली आपूर्ति और कटौती का कोई समय नहीं है इससे आम जनता परेशान हैं उधर बिजली कटौती से किसानों के गन्ने की फसलें सूख रही हैं। लोकल फाल्ट मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती लगातार जारी है मनमानी कटौती से बाजार वासी काफी परेशान है। क्षेत्र में कई कई घंटे तक कटौती जारी है बिजली कटौती से रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतरने लगी है लेकिन बिजली विभाग लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गंभीर नहीं है।
बाजारवासियों का कहना कि बिजली विभाग के अधिकारियों या कर्मचारियों को जब भी फोन किया जाता है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं देते 33केवीए मनकापुर रोस्टिंग के नाम पर कटौती की जाती है।
सादुल्ला नगर क्षेत्र में बिजली कटौती से विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।
इस समय बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है।लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ घंटे बिजली मिलती है, लेकिन लो वोल्टेज के कारण वह भी काम नहीं करती।इस कारण पंखा, कूलर, टीवी आदि शोपीस बन कर रह गया है लोगों ने विभाग से मांग की है कि बिजली कटौती को कम किया जाय।