मशाल रैली एवं खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का सारांश

मशाल रैली एवं खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का सारांश

उत्तर प्रदेश में तीसरी बार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है जोकि दिनाक 25 मई से 03 जून, 2023 तक उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों कमशः वाराणसी. गोरखपुर, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर तथा नई दिल्ली में 21 खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। दिनांक 25.05.2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी उ0प्र0 में आयोजित खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का शुभारम्भ करेंगे। वाराणसी में योगासन एवं कुश्ती, गोरखपुर में रोइंग, लखनऊ में तीरंदाजी जूडो, मलखम्म, बॉलीबॉल, फेसिंग, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, रगबी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबाल ( पुरुष/महिला), टेनिस द गौतमबुद्धनगर में तैराकी कबड्डी , बाक्सिंग, बास्केटबाल एवं वेटलिफ्टिंग तथा दिल्ली में शूटिंग आयोजित की जाएगी।

खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मशाल रैली आयोजित की जा रही है। जिसके क्रम में जनपद बाराबंकी में दिनाक 22.05.2023 की रात्रि में प्रचार वाहन एवं वॉलेन्टियर्स पधार रहे है जिनका जनपद बाराबंकी की सीमा पर स्वागत कर उन्हें जनपद बाराबंकी में रात्रि में ठहराया जाएगा।
दिनाक 23 मई, 2023 को प्रातः 6:30 बजे से के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जूडो खेल के प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी के लगभग 300 खिलाड़ी तथा विभिन्न स्कूलों / विद्यालयों/ महाविद्यालयों / युवक मंगल दल / नेहरू युवा केन्द्र के 300 खिलाड़ी भाग लेगें। मशाल रैली को मा० सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत / जिलाधिकारी महोदय / मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाने के उपरान्त के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी के प्रांगण से प्रारम्भ होकर सतरिख नाका चौराहे पहुँचकर वहां से धनोखर चौराहा स्टेडियम के सामने से होकर पटेल चौराहा होते हुए जिलाधिकारी आवास तक जाएगी जहां पर जिलाधिकारी महोदय / मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर जनपद उन्नाव हेतु रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *