उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मंशानुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

 

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मंशानुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वाधान में आज दिनांक-20.05.2023 को श्री रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष के द्वारा न्याय चला निर्धन से मिलने की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जनपद न्यायालय से अवध लॉ कालेज के विधि छात्रों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
श्रीमती नाजनीन बानो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि इन साइकिल सवारों के द्वारा जनपद बाराबंकी के विभिन्न स्थानों पर जाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगो को पम्पलेट्स वितरित कर जागरूक किया गया। आमजनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से किस प्रकार से अपने मुकदमों का निस्तारण सुलभता से किया जा सकता है। इसके बारे में लोगो को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक के ऋण वसूली वादों को, न्यायालय पर लंबित सुलह योग्य मामलों आदि को चिन्हित कर उनका निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से कराया जाता है जिससे समय व धन की बचत होती है।
इस अवसर श्री आनंद कुमार ए0डी0जे0 प्रथम, श्री अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *