निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता व मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश
बाराबंकी, 13 जनवरी 2026 मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन के साथ जनपद में संचालित ₹50 लाख से अधिक लागत वाली समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी ने परियोजनावार प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, मानक अनुरूप एवं निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। निर्माण कार्यों में लापरवाही, विलंब अथवा अधोमानक सामग्री के उपयोग की पुष्टि होने पर संबंधित उत्तरदायी अधिकारियों एवं अभियंताओं के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्माण कार्यों का नियमित स्थलीय निरीक्षण कर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए
बैठक के दौरान जिन प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई, उनमें—
बनीकोडर, सिरौलीगौसपुर एवं नवाबगंज में निर्माणाधीन आईटीआई भवन, भिटरिया में बस स्टेशन, रामसनेहीघाट स्थित कल्याण मंडप, राजकीय पॉलिटेक्निक बाराबंकी में छात्रावास निर्माण, सतरिख की राजकीय पौधशाला, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय तीरगांव में ट्रांजिट हॉस्टल, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत सरकारी कृषि फार्म, जीजीआईसी देवा, डायट गणेशपुर में फाउंडेशन कार्य, बनीकोडर स्थित बुढ़वाबाबा मंदिर में कराए जा रहे कार्य, थाना जैदपुर, सतरिख, आरएस घाट, देवा एवं मसौली के निर्माण कार्य सहित अन्य समस्त परियोजनाएं शामिल रहीं।
बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (सीडी-1, सीडी-3), जल निगम, बाढ़ खंड, नेडा, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उद्यान अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।