विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कराने, मानक अनुरूप बिलिंग सुनिश्चित करने
बाराबंकी, 13 जनवरी 2026। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, बिलिंग प्रणाली, सुरक्षा मानकों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विद्युत कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मीटर रीडिंग अनिवार्य रूप से घर-घर जाकर की जाए, जिससे त्रुटिपूर्ण बिलिंग की स्थिति उत्पन्न न हो तथा बिलिंग प्रतिशत निर्धारित मानक के अनुरूप बना रहे। साथ ही उन्होंने ढीले एवं जर्जर विद्युत तारों पर सतत निगरानी रखते हुए किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में विद्यालयों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ–अयोध्या के संबंध में बैठक में अवगत कराया गया कि मार्ग पर स्थित पुलों पर लगी स्ट्रीट लाइट के पोलों का विद्युत कनेक्शन कर उनका ऊर्जीकरण पूर्ण कर दिया गया है, जिसके फलस्वरूप सभी स्ट्रीट लाइटें वर्तमान में प्रकाशमान हो चुकी हैं। जिलाधिकारी ने इस कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में भी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनाए रखी जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत श्रीमती राजबाला, अधिशासी अभियन्ता विद्युत श्री घनश्याम त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।