सईदा खान जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर – गुरुवार को असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयादशमी (दशहरा) को बलरामपुर जनपद के 108 और 102 के एम्बुलेंस कर्मचारियों ने आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस मौके पर एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने टीम भावना और भाईचारे का परिचय देते हुए मिठाई बाँटी और एक दूसरे को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मौजूद एम्बुलेंस सेवा के पीएम अभिषेक मिश्रा ने विजयदशमी (दशहरा) के पर्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है।जैसे भगवान श्री रामचंद्र जी ने सत्य और धर्म की रक्षा के लिए रावण का वध किया वैसे ही हम लोगों को हमेशा सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलना चाहिए।एम्बुलेंस स्टाफ का कार्य भी इसी भावना से जुड़ा हुआ है जो हर परिस्थितियों में मरीजों की सेवा कर लोगो की जान बचाने का कार्य करता है।उन्होंने एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।त्योहार पर इस तरह का आयोजन होना कर्मचारियों की खुशी एव उनकी टीम भावना व सेवा समर्पण को दर्शाता है।