अनवर अली संवाददाता हुसैनाबाद बाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
रेहरा बाजार – थाना क्षेत्र रेहरा बाजार की ग्राम सभा बैरिया सुर्जनपुर के मजरे बसाहवा में रास्ता अवरुद्ध किए जाने को लेकर ग्रामीण परशुराम,राम सवेरे व राम मिलन ने जिलाधिकारी बलरामपुर,पुलिस अधीक्षक बलरामपुर,उपजिलाधिकारी उतरौला,सहित सम्पूर्ण थाना दिवस व थाना रेहरा बाजार में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है मगर कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।जिसको लेकर ग्रामीण परशुराम का कहना है कि वर्ष दो हजार सत्रह में नायब तहसीलदार,राजस्व टीम लेखपाल तथा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गाटा संख्या 904 का सीमांकन किया गया था।और विपक्षी शोभाराम व कर्ताराम की मौजूदगी में दस कड़ी का रास्ता दिया गया था।जिस रास्ते पर अब आठ साल बाद दीवाल खड़ी करके हम ग्रामीणों के रास्ते को रोक दिया गया है।वही राम सवेरे ने बताया कि उक्त रास्ता बन्द होने से लगभग तीस घरों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।जिससे हम सभी लोग काफी परेशान है हम लोग अब गन्ने के खेत में से होकर अपने घरों को आते जाते है।जिसपर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान दिए जाने की जरूरत है।वही राम मिलन का कहना है कि हम लोगों ने अपनी समस्या को लेकर जिले से लेकर तहसील लेवल व स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं विधायक जी को भी अवगत कराया है।फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।हमलोगों को बीते दिनों जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में आने जाने के लिए दस कड़ी का रास्ता दिया गया था जिस पर हम लोग आठ सालों से होकर आते जाते थे।जिसको विपक्षियों ने अपने दबंगई के बल पर व सफेदपोश नेताओं की सहपर बन्द कर दिया गया है।जिससे हम लोगों को घर आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है हम लोग दूसरे के गन्ने के खेत में से होकर गुजरते है।यही नहीं हम लोगों के छोटे छोटे बच्चे भी अब रास्ता बन्द होने से गन्ने के खेत में से होकर आते जाते है।जिसको लेकर डर बना रहता है कि कोई विषैला जीव जंतु उनको ना काट ले।हम लोग जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग करते है कि उक्त समस्या से हम सभी को निजात दिलाया जाए।
सवालिया निशान….?
जिम्मेदार देंगे ध्यान या ग्रामीण होते रहेंगे परेशान…?
स्कूल जाने वाले छोटे नवनिहालो को मिलेगी राहत या जान जोखिम में डालकर स्कूल जायेंगे नवनिहाल…?