जबीहुललाह संवाददाता क्षेत्र रेहराबाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
सादुल्लाह नगर/बलरामपुरबिहार चुनाव में लोजपा की जीत पर जश्न ।
बिहार राज्य विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक सफलता और सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को मिली रिकॉर्ड 19 सीटों की उपलब्धि पर सादुल्लाहनगर में लोजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। इसी क्रम में, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (मजदूर सभा), मोहम्मद उमर, ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा
‘यह जीत जनता के विश्वास का प्रतीक’
राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद उमर ने मिष्ठान वितरण समारोह के दौरान कहा कि बिहार चुनाव परिणाम ‘जनता के अटूट विश्वास’ का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि
> “बिहार की जनता ने माननीय चिराग पासवान जी के नेतृत्व में लोजपा और एनडीए के विकासवादी एजेंडे पर अपनी मुहर लगाई है। हमारी पार्टी ने रिकॉर्ड 19 सीटें जीतकर यह साबित कर दिया है कि लोजपा ही बिहार के विकास और सामाजिक न्याय की असली वाहक है। हम विश्वास दिलाते हैं कि लोजपा हर वर्ग, विशेषकर मजदूरों और श्रमिकों, के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।”
उन्होंने जीत का श्रेय पार्टी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
मोहम्मद उमर के साथ इस दौरान शफीक सिद्दीकी, कलाम, पप्पू नरदाहे, चिनके, वसीम, गुडडू सहित लोजपा के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में एनडीए सरकार के माध्यम से बिहार में विकास और रोजगार को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।