सईदा खान जिला संवाददाता क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान टोलीवार ड्रिल कराकर पुलिस कर्मियों की दक्षता व अनुशासन की परख की गई तथा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई।
निरीक्षण के दौरान यूपी-112 वाहनों में दंगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरणों की जांच की गई। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पॉन्स टाइम और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
एएसपी ने पुलिस लाइन परिसर, क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, बैरक, आवासीय परिसर व भोजनालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण व जेटीसी सेंटर का भी जायजा लिया।
आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों की जांच करते हुए क्वार्टर गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, भोजन, रहने-ख