सईदा खान जिला संवाददाता क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर
उतरौला में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे निकट स्थित संगम मार्केट में ग्लेम बुटिक एंड ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ। पार्लर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी अवार्ड की विजेता परवीन हुसैन फिज़ा ने फीता काट कर किया। साथ ही परवीन हुसैन फिजा ने उतरौला में उच्च स्तरीय ग्लेम बुटीक एंड ब्यूटी पार्लर संचालित करने के लिए पार्लर की ओनर नाज़ खान को मुबारकबाद दिया। उन्होंने कहा कि उतरौला में सभी सुविधाओं से लैस शानदार ग्लेम बुटीक एवं ब्यूटी पार्लर खुलने से यहां की महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। अब उन्हें कही बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस पार्लर के खुलने से कई महिलाओं के रोजगार का सृजन भी हो सका है। इस तरह के कार्य से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। पार्लर की संचालिका नाज़ खान ने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए उतरौला में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के निकट संगम मार्केट में उच्च स्तरीय ग्लैम बुटीक एंड ब्यूटी पार्लर खोला