बन माफिया खुलेआम हरे-भरे आम के पेड़ पर चलवा रहा आरा वन विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहा है

बन माफिया खुलेआम हरे-भरे आम के पेड़ पर चलवा रहा आरा वन विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहा है

सिरौली गौसपुर बाराबंकी सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कैरा तीन पुरवा निवासी अमेरिका प्रसाद का आम का पेड़ हरा भरा बन माफिया अरमान ठेकेदार बगैर वन विभाग के परमिट बिना पेड़ काटकर नष्ट कर दिया एक पेड़ आम का कटवा कर नष्ट कर दिया इस संबंध में वन विभाग को भनक भी नहीं लगी की बगैर वन विभाग के मिले कुछ कथित ठेकेदार हैं मनमानी रूप से पेड़ काटकर नष्ट करवा देते हैं इस संबंध में की गई उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है अगर आम का हरा-भरा पेड़ काटा है तो ठेकेदार के ऊपर कार्य वाही की जाएगी अब देखना है की खबर प्रकाशित होने के बाद कौन सी कार्यवाही हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *