बलरामपुर पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का किया गया

 

आदर्श उजाला सव्वंददता मोहम्मद इसराईल शाह।

आयोजन, घटनाओं को आभासी रुप से क्रिएट कर आपदा से निपटने का किया गया अभ्यास।

गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के क्रम में आज दिनांक 07.05.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में *जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी करते हुए जनमानस को जागरूक किया गया । जिला व पुलिस प्रशासन, NCC तथा SSB द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल के जरिए नागरिकों को युद्ध/आपात स्थिति के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में वृहद स्तर पर विभिन्न आयामों को सम्मिलित करते हुए मॉक ड्रिल किया गया । जिसमें सिविल पुलिस, PAC, पीआरडी, एनसीसी, होमगार्ड, फायर सर्विस,आपदा मित्र, भूतपूर्व सैनिक,विद्युत विभाग सहित कई संगठन और स्वयंसेवी समूहों द्वारा भाग लिया गया।

यह मॉक ड्रिल युद्धकालीन/अन्य आपात स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा देने, स्वयं को सुरक्षित रखने, प्राथमिक चिकित्सा देने, हवाई हमले से अलर्ट करने और बिजली आपूर्ति को तत्काल रोककर ब्लैकआउट करने जैसी रणनीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया एवम् उसके उपरांत उसका सम्यक तरीके से अभ्यास भी कराया गया । मॉक ड्रिल में दुश्मन के हमले से घायलों को रेस्क्यू करना, सीपीआर देना एवं प्राथमिक उपचार अभ्यास, घायल नागरिकों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा पहुँचाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।
जनपद बलरामपुर में Black Out रिहर्सल समय 20:00 से 20:10 बजे तक कराया गया । इस दौरान जनपद में समस्त कार्यालयों घरो ब्लाकों आदि की लाइटे बन्द करवायी गयी। तथा आपात स्थिति में सायरन बजने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है तथा ब्लैकआउट की स्थिति में कैसे स्थान बदले जाएं, किस दिशा में जाएं और किसे प्राथमिकता दी जाए। इन सभी पर विस्तृत प्रशिक्षण /अभ्यास किया गया । Black Out की स्थिति में क्या करना है और क्या नहीं करना है (Do’s and Don’ts), के बारे में भी बताया गया। इसी क्रम में मॉक ड्रिल अभ्यास जनपद के विभिन्न स्थानों जैसे कस्बा, पंचायत भवन, ब्लाक स्तर पर भी कराया जा रहा है।

आपात स्थिति में सायरन बजने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है
क्या करे
स्थानीय प्रशासन, पुलिस या सिविल डिफेंस द्वारा दिये गए निर्देशों को ध्यान से सुनें और उनका कड़ाई से पालन करें।

हवाई हमले या युद्ध का सायरन बजते ही तुरन्त घर के अन्दर चले जाये, नजदीकी बंकर, सुरक्षित आश्रय या पक्के मकान के बेसमेंट, बाथरूम या सीढ़ियों के नीचे शरण लें।
रेडियो या आधिकारिक संचार चैनल सुनते रहें।
अति महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ के स्थलों से दूरी बनाकर रखें
यदि आप सिविल डिफेंस, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, एनजीओ आदि से जुड़े है तो अपनी जिम्मेदारियों को समझे तथा पड़ोसियों व समुदाय के साथ मिलकर काम करें ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें
पानी, प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च, मोबाइल चार्जर, सूखा भोजन और जरूरी दस्तावेज हमेशा पास में रखें।
खिड़कियों से दूर रहें, उन्हें बन्द कर दें।
बच्चों, वृद्धों, दिव्यांगों और जानवरों की भी मदद करें उन्हे अपने साथ सुरक्षित रहने दें।
स्कूल या डे-केयर में पढ़ने वाले बच्चों को वही रहने दे
यदि खुले स्थल पर है तो जमीन पर लेट जाये और अपना सिर हाथ या किसी वस्तु से ढक लें।
हवाई हमले की स्थिति में शांत रहे, भयभीत न हो, सुरक्षित स्थान पर रहें।
प्रशासनिक एजेंसियों द्वारा बताये गये सुरक्षित स्थल व रास्तों की जानकारी रखें, जरूरत पड़ने पर शीघ्र वहां पहुंचे।
सायरन की आवाज सुनते ही सड़क पर वाहन साइड में लगाकर हेड लाइट व इन्डीकेटर बन्द कर दें।

क्या न करें-
प्रशासनिक एजेंसियों द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों को अनदेखा न करें।
खुले स्थान पर न जाये।
सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें।
महत्वपूर्ण व भीड़-भाड स्थलों पर जाने से बचें।
अपने दायित्वों/कर्तव्यों को अनदेखा न करें।
निर्दिष्ट वस्तुओं को अनदेखा न करें।
खिड़कियों को खुला न रखें।
जल्दवाजी (घबराहट) में बच्चों को स्कूल से लाने का प्रयास न करें।
खुले स्थान पर एक साथ खड़े न रहे।
घबराये नही तथा अफरा-तफरी से बचें।
असुरक्षित स्थल पर न रहें।
वाहन चलाने से बचें।

ब्लैक आउट की स्थिति में क्या करना है और क्या नहीं करना है-
क्या करें
सभी लाइटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें घर, दुकान, वाहन, मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि।
इनवर्टर व जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके।
खिड़‌कियों व दरवाज़ों के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे।
वाहन चला रहे हों तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें, हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें।
सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें- विशेष रुप से बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को।
रेडियो, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें।
पड़ोसियों को भी सतर्क करें, विशेषकर अकेले रह रहे लोगों को।
जरूरी दवाइयाँ और टॉर्च आदि सामान पहले से तैयार रखें।

क्या न करें
ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना , मोमबत्ती, टॉर्च, लाइटर आदि।
बाहर निकलकर सड़क पर घूमना या शोर मचाना।
वाहन चालू रखना या उसकी लाइट जलाना।
अफवाहें फैलाना या भ्रामक जानकारी शेयर करना सोशल मीडिया पर भी नहीं।
बिना आवश्यक कारण के फोन कॉल करना आपात सेवाओं की लाइन व्यस्त न करें।
किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना।
सामूहिक रूप से इकट्ठा होना या भीड़ लगाना।
सरकारी निर्देशों की अनदेखी करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *