बाराबंकी, 08 मई। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पोषण समिति की मासिक समीक्षा एवं कन्वर्जेंस बैठक आयोजित की गई। पोषण ट्रैकर ऐप पर गर्भवती महिलाओं का वजन फीडिंग, मैम और सैम बच्चों से संबंधित सूचना, वी.एच.एस.एन.डी., एन.आर.सी. प्रगति विवरण, हॉट कुक्ड फूड योजना का संचालन, समुदाय आधारित गतिविधियां, खाद्यान्न वितरण संबंधी सूचना संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेबी वेट मशीन सहित ग्रोथ ट्रैकिंग हेतु जरूरी उपकरणों को ब्लॉक टास्क फोर्स गठित कर तत्काल क्रय कर लिया जाए साथ ही क्रय किये जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर पर समस्त इंडिकेटर की फीडिंग निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुख्य सेविका, बाल विकास परियोजना अधिकारी को मैंम और सैम बच्चों के गृह भ्रमण कर पोषण परामर्श प्रदान करने से संबंधित निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि हॉट कुक्ड फूड योजना से समस्त लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाए। गर्भवती, धात्री महिलाएं और छोटे बच्चों की शतप्रतिशत मॉनिटरिंग की जाए तथा सभी केंद्रों पर यूरिन किट उपलब्धता के साथ एब्डोमिनल एग्जामिनेशन पर बल दिया जाय। और उन्हें स्वास्थ्यवर्धक न्यूट्रिशन की जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, डीडीओ श्री भूषण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी सीडीपीओ सहित स्वास्थ्य विभाग और सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।