अधिवक्ता संघ उतरौला द्वारा होली खेली गई।

अधिवक्ता संघ उतरौला द्वारा होली खेली गई।

आदर्श उजाला सव्वंददता मोहम्मद इसराईल शाह।

जिला संवाददाता आशीष कसौधन उतरौला(बलरामपुर) बार एसोसिएशन उतरौला ने बुधवार को होली रंगोत्सव त्यौहार का आयोजन दीवानी व तहसील परिसर में किया गया।न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं ने एक दूसरे से रंग व गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।सिविल जज जूनियर डिविजन योगेश चौधरी ने कहा कि होली का पर्व आपसी गिले शिकवे भुलाकर समाज में एक दूसरे के प्रति भाईचारे व प्रेम का त्यौहार है। अपर सिविल जज सिद्धांत सोलंकी ने कहा कि होली का त्यौहार केवल रंगों का पर्व नहीं है बल्कि आपसी रिश्तों को मजबूत करने व समाज में सौहार्द फैलाने का संदेश देता है।अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी अजय विमल,महेंद्र पांडे,आर के पांडे,दुगेश चतुर्वेदी,सुनील श्रीवास्तव, प्रहलाद यादव,अमित श्रीवास्तव, सुमित कुमार,अखिल कुमार,आशीष कसौधन,सोनू गुप्ता,रामसुभाष वर्मा, नवीन कुमार प्रजापति ,राजमणि शिव शंकर वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *