आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम ब्यूरो चीफ हिकमत शाह
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उमरिया पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गढ़ समीर पुत्र सगीर अहमद निवासी ग्राम निसरा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत का है. और दूसरा रिजवान पुत्र मोहम्मद हबीब व फहीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासीगढ़ ग्राम भगा मोहम्मद गंज मुस्तकील थाना सुंनगढ़ी पीलीभीत को नगरिया कालोनी से हिमकन पुर जाने बाली रोड पर करीब 400 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त समीर से एक तमंचा मय एक जिंददा कारतूस 32बोर बरामद हुआ. और चोरी की एक मोटर साईकल up26z9893 बरामद की गई. बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना अमरिया पर अभियोग 28/2025 317(2).317(4).317(5)BNS व 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अभियुक्त गढ़ के विरुद्ध आवश्यक विधि कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया