दिनांक 27.01.2025 को वादी प्रेमशंकर पुत्र स्व0 कालीचनण निवासी ग्राम दादरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी ने थाना सफदरगंज में सूचना दी कि उनका पुत्र पंकज कुमार उम्र करीब 41 वर्ष बुकिंग पर गाड़ी लेकर जाता है। दिनांक 24.01.2025 को समय करीब 11:10 बजे अपने वाहन अर्टिगा संख्या UP32VN6387 से सवारी लेकर गोरखपुर जाने को कह कर घर से निकला था, जो वापस लौटकर नहीं आया है। उक्त सूचना पर दिनांक 27.01.2025 को गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश हेतु स्वाट/ सर्विलांस सहित टीमों का गठन किया गया। जांच से ज्ञात हुआ कि 1.प्रमोद सैनी उर्फ सैमू पुत्र स्व0 नागेश्वर, 2.राजू गौतम पुत्र भगवानदीन, 3.मो0 हसीब पुत्र मो0 रईस निवासीगण ग्राम गदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 4.शुभम मिश्रा उर्फ शिंटू पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी तकरोही थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ, 5.उदय प्रताप सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी शाहपुर थाना चेनारी जनपद रोहताश बिहार, 6.आशुतोष पुत्र पंकज सिंह निवासी बेरियारपुर थाना इलिया जनपद चन्दौली, 7.निकेत कुशवाहा पुत्र विजय कुशवाहा निवासी नौनापार
थाना सफदरगंज-
1. प्रभारी निरीक्षक थाना सफदरगंज श्री सुधीर कुमार सिंह जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 यमुना प्रसाद पाण्डेय
3.उ0नि0 ऋषभ सिंह चन्देल
4. उ0नि0 प्रवीण सिंह
5. हे0का0 रणविजय, हे0का0 पवन कुमार
6. का0 हरिकान्त, का0 चा0 शारदा प्रसाद उपाध्याय