पुष्पक एक्सप्रेस में सवार थे भोपाल के 54 यात्री, हादसे के बाद रेलवे डिवीजन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

भोपाल। लखनऊ-मुंबई चल रही पुष्पक एक्सप्रेस (12533) में हुए हादसे के बाद यात्रियों की सहायता के लिए भोपाल डिवीजन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ट्रेन बुधवार को भोपाल से सुबह 8:35 बजे रवाना हुई थी। यह ट्रेन पाचोर स्टेशन के पास ब्रेक लॉक होने के कारण रुक गई, जिससे ट्रेन से धुंआ निकलने लगा। यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग की और ट्रेन बीच सेक्शन में रुक गई। इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बगल वाले ट्रैक पर जाकर खड़े हो गए, जहां कर्नाटक एक्सप्रेस ने ट्रैक पर खड़े यात्रियों को कुचल दिया। जलगांव एसपी महेश्वर रेड्डी ने हादसे में मरने वालों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 12 यात्रियों की हादसे में मौत हो गई है।

फोन कॉल्स की जानकारी हो रही दर्ज
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 8.35 बजे भोपाल से आगे के लिए रवाना हुई पुष्पक एक्सप्रेस में यहां से 54 यात्रियों की सीट आरक्षित थी। सामान्य कोच में कितने यात्री यहां से बैठे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

भोपाल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन कॉल्स की पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है। इसमें यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कौन कॉल कर रहा है और किस यात्री के बारे में जानकारी मांगी जा रही है, जिससे यात्रियों के परिजन को जल्द से जल्द सही जानकारी मिल सके।

रेलवे प्रशासन प्रभावितों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उत्तर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है। फिलहाल भोपाल से इस ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी यात्री के बारे में कोई सूचना नहीं आई है।

भोपाल मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
भोपाल स्टेशन: 9407291228

आरकेएमपी स्टेशन: 9109184246

इटारसी स्टेशन: 7723024361, 9238105180

बीना स्टेशन: 9630042318, 9238105181

गुना: 9109197534

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *