कानपुर। कानपुर दक्षिण के वार्ड 21 अंतर्गत कबीर आश्रम वाली गली में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर मोहल्ले के लोगो ने घटिया समाग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है। कबीर आश्रम की गली में 150 मीटर नाली का निर्माण हो रहा है। जबकि लोगों का कहना है कि नाली का निर्माण कार्य 400 मीटर कराया जाए। जिससे बारिस के मौसम में जल भराव की समस्या नहीं होगी। लोगों का कहना है कि नाली का निर्माण अगर 150 मीटर कराया जाता है तो बारिश के समय खराब पानी का भराव होगा। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को बीमारी फैलने का भी भय बना रहता है। विष्णु कुशवाहा ने नाली का निर्माण कराने वाले ठेकदार प्रेम सागर सोनकर पर घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। निर्माण कार्य में डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व विधायक प्रत्याशी विष्णु कुशवाहा महाराजपुर ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने नगर आयुक्त से मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है।