विकास खण्ड रेहरा बजार के अधिकारियों को नहीं है डर योगीराज का भ्रष्टाचार को उजागर करता सामुदायिक शौचालय विशुनपुर खरहना ji

समीर संवाददाता श्रीदत्तग़ज
बलरामपुर

बलरामपुर/सादुल्लाहनगर विकास खण्ड रेहरा बजार के ग्राम सभा विशुनपुर खरहना में सामुदायिक शौचालय अधिकारीयों की मिलीभगत से चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट
सीएम योगी के आदेशों को ढेंगा दिखाने में माहिर हैं बलरामपुर जिले के अधिकारीगण
IGRS की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर कई बार हिदायत दे चुके सीएम,
फिर भी फ़र्ज़ी व नियमित तरीके से शिकायतों के निस्तारण से बाज नहीं आ रहे हैं अधिकारी,
मुख्यमंत्री के संज्ञान की महत्वपूर्ण योजनाओं व उनके विभागीय योजनाओं को लगा रहे है बट्टा,
शिकायतकर्ता द्वारा की जाने वाले शिकायत को फ़र्ज़ी तरीके से निस्तारित कर रहे हैं अधिकारी,
अधिकारियों की नज़र में अब नहीं रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का कोई सम्मान,
बिना दूसरे पक्ष को सुने से आरोपी के प्रभाव में आकर कर रहे हैं शिकायतों का निस्तारण,
पता नहीं किस दबाव में काम कर रहे हैं बलरामपुर जिले के तमाम अधिकारी,
केवल आरोपी पक्ष का बयान व ग्रामीणों का फ़र्ज़ी बयान लेकर मामले को रफा दफा कर देते हैं अधिकारी,
सामुदायिक शौचालय निर्माण में हो रहा है महा घोटाला आज भी विकास खण्ड रेहरा बजार के कई सामुदायिक शौचालय केवल कागजों पर ही चालू है जांच करने पर पता चला ।
मामला ग्राम सभा विशुनपुर खरहना का है इस ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय निर्माण हुआ तो है लेकिन आज तक चालू नहीं हुआ जिसकी शिकायत ग्रामीण मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,BDO ,ADO पंचायत, सेकेट्री अरविंद, ग्राम प्रधान,और न्यूज़ चैनल व पेपरों पर भी की गयी सेकेट्री ने कई बार सामुदायिक शौचालय की जांच भी कर चुके हैं और एक हफ्ते में सामुदायिक शौचालय शुरुआत करने का केवल आश्वासन दिया गया ।
जल्दी ही और सामुदायिक शौचालय का भी होगा खुलासा अधिकारियों का खेल होगा उजागर,
कुंभकर्ण की नींद से कब जागेंगे अधिकारीगण सम्पूर्ण जानकारी होने पर भी क्यों नहीं हो रही है जांच और कब होगी कार्रवाई
ग्रामीण जल्दी है सामुदायिक शौचालय की सम्पूर्ण डिटेल्स, फोटो, वीडियो, न्यूज पेपर में निकली खबर की कटिंग,जांच में आये सेकेट्री, ग्राम प्रधान, आदि का लेखा-जोखा जिलाअधिकारी महोदय एवं उच्च अधिकारियों से मिलकर एवं टियूटर के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी।
और मांग की जायेगी इस सामुदायिक शौचालय के भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी अधिकारियों पर जांच करके कार्रवाई हो।
बिना शिकायतकर्ता के पक्ष की जानकारी के ही निस्तारित कर दी शिकायत, जबकि शिकायतकर्ता के पास है तमाम साक्ष्य,
कृपाकृत वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष राम चन्द्र पाल समाजसेवी ने भी उच्च अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला।
बिना शिकायतकर्ता का पक्ष सुने ही लगा दी फ़र्ज़ी रिपोर्ट, नहीं लिया शिकायतकर्ता का कोई बयान,
कई शिकायतकर्ता ने की है मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पोर्टल पर संबोधित शिकायत,
लेकिन अभी भी नहीं चालू हुआ
सामुदायिक शौचालय माफियाओं के द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत से हो रहा है भ्रष्टाचार ,
जनपद बलरामपुर तहसील उतरौला के विकास खण्ड रेहरा बजार के ग्राम सभा विशुनपुर खरहना के सामुदायिक शौचालय से जुड़ा है मामला,
जल्द ही विकास खण्ड रेहरा बजार के और सामुदायिक शौचालयों का होगा खुलासा क्या भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर होगी जांच और दोषियों पर होगी कार्रवाई या होगा लीपापोती ये तो जांच का विषय है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *