थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

 

जनपद बाराबंकी में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज की रात्रि स्वाट/सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक रामनगर मय हमराह पुलिस बल के साथ तलाश वांछित/चेकिंग की जा रही थी कि सुढ़ियामऊ से रामनगर रोड पर मनौरा के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक गैस सिलेण्डर लिए आते हुए दिखायी दिये, पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 01 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य फरार अभियुक्त अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद गैस सिलेण्डर व 7150/- रुपये, एक अदद बैग जिसमें विभिन्न कम्पनियों का गुटखा, बीड़ी व तम्बाकू बरामद किये गये

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *