2 दिसंबर 2024 दिन सोमवार
जिले बाराबंकी उत्तर प्रदेश में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 और राज्य के जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करके विभिन्न कम्पनी एवं क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी बगैरा पोंजी स्कीम्स चला रही थीं जिन्हें भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था और जमाकर्ताओं/ठगी पीड़ितों के जमाधन की वापसी का दायित्व आवेदन लेकर सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों को दिया था
सरकार ने अतिरिक्त जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त अपर जिला अधिकारी को और मण्डल आयुक्त/जिलाधिकारी इत्यादि को सक्षम अधिकारी बनाकर ठगी पीड़ितों से आवेदन लेकर उनके जमाधन के भुगतान की व्यवस्था की है.
उक्त भुगतान कानूनों की अनुपालना करवाने के लिए हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार,तपजप
सरकार से ठगी पीड़ितों के समुचित भुगतान की मांग कर रहा है सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी स्थापित किए हैँ जिला बाराबंकी में लाखों पीड़ितों ने अपने-अपने क्लेम/शिकायत/ भुगतान आवेदन 2 वर्ष पूर्व दाखिल कर चुके हैं और कर रहे हैं सरकार द्वारा भुगतान की जिम्मेदारी लेने के पश्चात् भी एक भी निवेशक का भुगतान नहीं हुआ है और कुछ निवेशक जमाकर्ता अपने भुगतान का ऑनलाइन आवेदन न करके एजेंट पर नाजायज दबाव बनाकर जबरन धन वसूली कर रहे हैँ जिससे एजेंट आत्महत्या कर रहे हैँ या घरबार परिवार छोड़कर पलायन कर रहे हैँ कुछ पुलिसकर्मी एजेंट्स के खिलाफ शिकायत मिलते ही एजेंट्स का उत्पीड़न आरम्भ कर देते हैँ और अनुचित तरीके से दबाव बनाकर उनसे जबरन धन वसूली करते हैँ और जबरन लिखवा लेते हैँ कि निवेशक की जमाराशि का भुगतान तुम करोगे.
सभी कम्पनी और सोसाइटी बंद हो चुकी हैँ और उनके प्रबंधक जेलों में है या फरार है
इन कम्पनीज में काम करने वाले एजेंट को निवेशकों और पुलिस के उत्पीड़न के कारण अत्यंत तनाव में है और आए दिन उनके साथ अप्रिय वारदात हो रही है कई एजेंट्स ने पुलिस उत्पीड़न के कारण आत्महत्या तक कर ली है और कितने ही भय के कारण पलायन कर गए है
जिला बाराबंकी थानाधिकारीयों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश देकर निर्दोष एजेंट्स का उत्पीड़न पलायन और आत्महत्याओं को रूकावएं तथा बेरोजगार हुए एजेंट्स को और उनके निवेशकों को उनकी डूबी हुई रकम ब्याज मुआवजा क्षतिपूर्ति के साथ Buds Act 2019 के तहत अविलम्ब वापस कराएं और 2 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी बाराबंकी के द्वारा से मांगपत्र
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,राष्ट्रपति,जी को भिजवाने के लिए ज्ञापन दिया गया
यदि हमारी न्यायपूर्ण विधिसम्मत तीनों मांगों को 8 दिसंबर 2024 तक शासन प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनांक 9 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे धरना स्थल गन्ना संस्थान बाराबंकी उत्तर प्रदेश में धरने के 100 दिन पूर्ण होने पर जनपद में एक साथ सैकड़ो स्थानों पर धरना आरंभ किया जाएगा और विशाल धरने का कार्यक्रम किया जाएगा हमारे संगठन के ग्राम, ब्लाक,तहसील,जिला,मंडल, प्रदेश,राष्ट्रीय,सभी पदाधिकारी गण एवं सभी कंपनियों के कार्यकर्त्ता एवं निवेशक समस्त ठगी पीड़ित इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे
विशाल प्रदर्शन करके अपना भुगतान और सुरक्षा प्राप्त करते हुए अपने देश को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करेंगे.जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला शासन प्रशासन की होगी
मुख्य रूप से जिला संरक्षक लायक राम वर्मा,जिला अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अयोध्या मंडल संभाग प्रभारी कमाल अहमद,जिला महामंत्री रामचंद्र, जिला सचिव ओंकार रावत, जिला प्रचार मंत्री आसिया बानो, व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे