कंबाइन पलटने से हुआ हादसा गांव में अफरा तफरी का माहौल

 

आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो हिकमत शाह

तहसील पूरनपुर के चौकी गड़वा क्षेत्र के गांव धनेगा मे कंबाइन पलटने से बड़ा हादसा होते होते बचा. आपको बता दें की कंबाइन का स्टेरिंग जाम होने से हुआ हादसा कंबाइन गांव में बनी पुलिया से निकालते समय नाले मे पलट गयी. कंबाइन नाले मे पलटने से कंबाइन पर बैठे फोरमैन ड्राइवर रफीक निवासी घलूईया ने कंबाइन पलटते वक्त कूद कर बचाई जान!मिली जानकारी के अनुसार साजिद बेग निवासी गहलुइया ने झुररी अमानुल्लाह निवासी जादोपुर सिमरिया से कंबाइन मसीन खरीदी थी!
कंबाइन को ले जाने के लिए कंबाइन फोर मेन रफीक निवासी गहलुइया ने कंबाइन को धनेगा पुलिया से उतारा पुलिया से कुछ ही दूरी पर कंबाइन का स्टेरिंग जाम हो गया!
कंबाइन का स्टेरिंग जाम हो जाने से पुलिया से उतर कर नाले में जा गिरी फोर मेन ड्राइवर रफीक ने कंबाइन से कूद कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर रफीक गंभीर रुप से घायल हो गया! कंबाइनपर ड्राइवर के साथ और भी अन्य दो लोगों को हल्की-हल्की चोटें आई हैं! बहीं रफीक की हालत देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *