जिलाधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में आज 26 नवंबर को चीनी मिल संचालन, गन्ना यातायात एवं बरखेड़ा चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में गांधी सभागार, पीलीभीत में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

खबर जिला पीलीभीत से

जिलाधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में आज 26 नवंबर को चीनी मिल संचालन, गन्ना यातायात एवं बरखेड़ा चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में गांधी सभागार, पीलीभीत में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी, पीलीभीत द्वारा बताया गया की जनपद में चीनी मिल पीलीभीत और बरखेड़ा संचालित है एवं सहकारिता की दोनो चीनी मिले 29.11.2024 को पेराई कार्य का शुभारंभ कर रही है। वर्तमान में चीनी मिल पीलीभीत मिल गेट सहित 123 क्रय केंद्र पर एवं चीनी मिल बरखेड़ा मिलगेट सहित 45 क्रय केंद्र पर गन्ना खरीद कर रही है। विगत सत्र के गन्ना मूल्य भुगतान के संबध में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया की वर्तमान में बजाज चीनी मिल पर 67 करोड़ रुपए अवशेष है। 27 करोड़ रु. 30 नवंबर तक भुगतान करना है इसके पश्चात अवशेष 40 करोड़ रु. 15.12.2024 तक भुगतान करना है। बरखेड़ा चीनी मिल के प्रतिनिधि सुबोध गुप्ता द्वारा बताया गया कि कार्ययोजना के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रतिनिधि को सख्त निर्देश दिए गए की वह कार्ययोजना के अनुसार गन्ना मूल्य भुगतान करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उप संभागीय अधिकारी, पीलीभीत द्वारा निर्देश दिए गए की गन्ना यातायात में लगे सभी वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाई जाए।

ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *