खबर जिला पीलीभीत से
आज हिन्दू महासभा ने जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा संगठन की मांगे
रोडो पर जो गौ वंश चोटील अवस्था मे है उनके इलाज के लिए एक डाक्टरो का पैनल बना कर चोटील गौ वंशो का इलाज करा जाए व गौ वंशो के लिए रिफलैक्टर पहनाए जाए ताकि वाहन चालको को पता रहे आगे गौ वंश खडा है गौ वंश एक दम सामने आ जाने से ऐकसीडेनट काफी मात्रा मे हो रहे है और अब तो कोहरे का भी समय है इसलिए यह प्रमुखता से ज्ञापन मे मांग रखी गई।
गन्ने से भरे वाहनों को समय सीमा पर छोडा जाए क्यो की गन्ने से भरे बाहनो के कारण दुर्घटना होने की संभावनाए बनी रहती है बच्चो के स्कूल आने जाने के समय पर भरे वाहनों को रोका जाए वाहनों के कारण कई बडी घटनाए हो चुकी है और इनके भी पीछे रात मे रिफलैक्टर लगाया जाए ट्राली के पीछे की लाईट नही होती है और गन्ना बाहर की ओर निकला भरा हुआ होता है जिसके कारण भी दुर्घटना हो रही है ऐसी प्रमुख मुद्दो को लेकर हिन्दू महासभा ने ज्ञापन जिलाधिकारी पीलीभीत को सौंपा कल संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि छतरी चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास एक नंदी घायल अवस्था में बेहोश पड़ा हुए हैं जिसकी सूचना पर तत्काल मौके पर हिन्दू महासभा की टीम ने पहुंचकर डॉक्टर बुलाकर नंदी का उपचार कराया।
ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से