बाराबंकी: डायट प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार आर्या की अध्यक्षता में आयोजित किया गया परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 प्रशिक्षण | प्रशिक्षण के चतुर्थ शनिवार को डी.एल.एड.2023 बैच के समस्त प्रशिक्षुओ को प्रश्नपत्र एवं ओ.एम.आर.शीट पर अभ्यास कार्य कराया गया | प्रशिक्षण के दौरान एस.सी.ई.आर.टी.के टीम के द्वारा अनुश्रवण कर प्रशिक्षण की बारीकीयों को देखा | डायट के प्रवक्ता आनंद कुमार यादव एवं ज़हीर अहमद , लाल चंद ने सर्वेक्षण की महत्ता के बारे में प्रशिक्षुओं को समझाया | इसके साथ डायट के प्रशिक्षुओं ने अभ्यास कार्य मे बढ़ चढ़ प्रतिभाग किया |