शिक्षक संकुल की त्रैमासिक कार्यशाला हुई आयोजित

शंका समाधान सत्र रहा रूचिपूर्ण

बाराबंकी : शनिवार को डायट प्राचार्य डॉ राजेश कुमार आर्या एवं वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार यादव के निर्देशन में शिक्षक संकुलों की जनपद स्तरीय त्रैमासिक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे के निर्देशन में पी. एल. मेमोरियल पीजी कॉलेज (सागर इंस्टीट्यूट बाराबंकी) अयोध्या रोड, जनपद बाराबंकी में किया गया।
बैठक का प्रारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ जहां प्रथम सत्र में शिक्षक संकुलों द्वारा किस प्रकार से आयोजन किया जाए इस पर चर्चा की गई। वहीं द्वितीय सत्र में द्वारा 25 और 26 नवंबर को NAT 2024 और 4 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा 2024 NAS पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही कक्षावार विषय, परीक्षा के अंक और परीक्षा के नियम और व्यवस्था पर सभी को जानकारी दी गई। जबकि तृतीय सत्र में निपुण लक्ष्य ऐप के प्रयोग पर चर्चा एवं समस्याओं के समाधान से अवगत कराया गया।
वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार यादव ने संकुल बैठक का महत्व साझा करते हुए विभागीय निर्देशानुसार कार्य करने की सलाह दी। वहीं कार्यशाला के नोडल डायट प्रवक्ता श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा सभी शिक्षक संकुलों के मीटिंग को किस प्रकार सफल बनाया जाए के विषय पर जानकारी दी।अंत में शिक्षक संकुलों की समस्याओं और जिज्ञासा का निवारण एसआरजी पद्मजा त्रिपाठी और एसआरजी अवधेश शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में सभी ब्लॉकों से ए.आर.पी, शिक्षक संकुलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस मौके पर डायट प्रवक्ता अभिसारिका वर्मा,महेन्द्र यादव, आर पी यादव, सुकेश रंजन श्रीवास्तव , राहुल सिंह सूर्यवंशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *