छोटे से कस्बे देवारिया इनायत (भगडवा) के युवा नेता करूणेश तिवारी उर्फ विकास तिवारी ने किया

सादुल्लाहनगर के साथ जनपद बलरामपुर का नाम रोशन।
जान मोहम्मद व्योरोचीफ आदर्श उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर – सादुल्लाहनगर के पास के ही ग्राम सभा देवारिया इनायत (भगडवा) के करूणेश तिवारी उर्फ विकास तिवारी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए गठबंधन का युवा मंच का प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल बनाया गया ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए गठबंधन द्वारा करुणेश तिवारी “विकास” को युवा मंच का प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल बनाया गया है इस अवसर पर विकास तिवारी ने कहा की पार्टी की नीतियों को एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम और गरीब कल्याण की योजनाओं गांव-गांव लागू करवाने के लिए युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री पंचायती राज अल्पसंख्यक कल्याण हज्वक बोर्ड) , प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, प्रदेश प्रवक्ता मनीष मिश्रा सहित तमाम पार्टी के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति प्रदेश कार्यालय पार्क रोड 6, विधायक निवास लखनऊ पर रही।
विकास तिवारी इससे पहले लगातार स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते रहे हैं उनके नए दायित्व के लिए संविदा कर्मचारी स्वास्थ्य संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद मिश्र ,पंचायती राज सफाई ग्रामीण कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, रमेश चंद्र तिवारी,प्रधान अवधेश उपाध्याय, प्रधान अतुल उपाध्याय, आदेश तिवारी, राम चंद्र पाल (पत्रकार एवं समाजसेवी) आदि ने खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं गयी।इस खुशी के मौके पर सादुल्लाहनगर के आसपास के क्षेत्र में लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *