जान मोहम्मद व्योरोचीफ आदर्श उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर।थाना पचपेड़वा अंतर्गत हाईवे एनएच 730 हाइवे रामनगर कर्बला के पास रोडवेज और मारुति में भिड़ंत एक की मौत,मारुति में कुल 5 से 6 लोग सवार थे। बाकी चार से पांच गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति मारुती में फंसा है उसको गैस कटर द्वारा निकाला जाएगा, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।कार सवार कपिलवस्तु नेपाल के निवासी हैं।रोडवेज़ बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं तो वहीं कार में बैठे 2 लोगों की मौत की खबर आ रही है।यह भीषण हादसा पचपेड़वा के रामनगर के पास हुआ है।घटना में बस भी खाई में चली गयी है। बस में सवार यात्री अभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।कार सवार नेपाल के निवासी हैं जो पंजाब से नेपाल जा रहे थे ।