जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर ग्राम वासियों के सहयोग और आशीर्वाद से ग्राम पंचायत दतलूपुर के ग्राम बिग़हवा में इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश के आशीर्वाद से इस वर्ष लक्ष्मी पूजा पूजा का शुभारंभ किया गया है जिसमें समस्त ग्राम वासी में काफी उत्साह देखने को मिला व्यवस्थापक शिव प्रसाद वर्मा ने इस कार्यक्रम को करने के लिए कहा जिस मे ग्राम वासी ने भी सहयोग किया इसी प्रकार माता जी की पूजा अर्चना करने के साथ ही 3.11.2024 को विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है जिस मे समस्त ग्राम वासी और क्षेत्र के आस पास के लोगों को भी नियंत्रण देकर बुलाया गया है इस अवसर पर समस्त ग्राम वासी शिव प्रसाद वर्मा, केशव बर्मा, संदीप बर्मा, राजित राम बर्मा, अनिल बर्मा, प्रदीप बर्मा, अमित बर्मा,अरुन बर्मा, राजकुमार बर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, सुलेनदर बर्मा, राम बाबू मोरिया,आशीष मोरिया, सीताराम मोरिया, राहुल मोरिया, बब्लू मोरिया, राजेश मोरिया, तथा समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।