बाराबंकी, 24 अक्टूबर । देवा मेला के आडिटोरियम में गुरुवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी की प्रधानाचार्य /सांस्कृतिक कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ सुविद्या वत्स ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा शक्ति परी पावर एंजिल के द्वारा चार्ट बैनर गीत के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया तथा देवा कोतवाली की सब इंस्पेक्टर सुषमा ने छात्राओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया, बच्चियों को गुड टच, बैंड टच की जानकारी दी। साथ ही कहा कि कोई समस्या आये तो अपने माता पिता को बताए और पुलिस को काल करें। उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, 101, 102, 108, 112 और 1090 आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किये। विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभाएं दिखाई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें आंगनबाड़ी, सीडीपीओ सहित तमाम नन्हे मुन्हे बच्चे और उनकी माताएं उपस्थित रही।