जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर। बलरामपुर मे स्मार्ट मीटर सर्वे किया जा रहा और सोचने की बात है जिन घरों का मीटर बाहर है जिसमें चोरी की गुंजाईश ना के बराबर है उन्हें सर्वे मे डाल चोरी रोकने का ना समझ प्रयास किया जा रहा।विधुत विभाग जिन घरों का मीटर घरों के बाहर लगाते है उस पर चोरी रोकने का प्रयास बताया जा ता है, और सभी को जानकारी है की जो मीटर घरों के बाहर लगाए गयें हैं उनसे कैसे चोरी किया जा सकता है, वहीं घरों मे लगे मीटर मे चोरी संभव है उसका सर्वे ना कर क्या चोरी रोकने का दिखावा किया जा रहा।अब बलरामपुर टाउन मे कई घरों के सर्वे किया गया है, जो घर के बाहर लगे मीटर का सर्वे कर मीटर पर लिखा गया है तो वहीं बगल मे लगे मीटर को छोड़ दिया गया है तो आस पास घरों मे लगे मीटर को भी ऐसे ही छोड़ दिया गया है?
वजह क्या है ये विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं पर उन सभी अधिकारियो का नंबर बंद बताता है।जिससे उनसे जानकारी नही मिल सका है। पर कही ना कही हर बार गरीब और ईमानदार उपभोक्ता ही तंत्र का शिकार होता रहा।
एक घर मे तो सालभर मे ही तीसरी बार मीटर बदलने पड़ रहे हैं जिसे उपभोक्ता पर डाला जा रहा भार?
Sdo और जे ई का नंबर बंद हमेशा की तरह जिससे जानकारी लक जा सके?