पूरनपुर। रविवार को ऐम ओवरसीज के द्वारा नगर के एक डिग्री कॉलेज में इंटरनेशनल इंग्लिश स्कॉलरशिप 2024 की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में क्षेत्र के 15 कालेजों के करीब 700 छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परीक्षा में मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ऐम ओवरसीज़ पूरनपुर के ब्रांच मैनेजर सुखवीर सिंह ने बताया कि यह इंटरनेशनल इंग्लिश स्कॉलरशिप परीक्षा 2024 लक्ष्य डिग्री कालेज में आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्र के 15 कॉलेज के करीब 700 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर 60 प्रश्नों के प्रश्नोत्तर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराई गई। इस परीक्षा में क्षेत्र के आरएसआरडी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, बजाज पब्लिक स्कूल, कैम्बिरज कान्वेंट स्कूल, राना पब्लिक स्कूल, गुरु तेगबहादुर एजुकेशनल एकेडमी, स्वामी एजूकेशनल, सेंट जोसेफ स्कूल, लकी चिल्ड्रन, बेनहर पब्लिक स्कूल सहित 15 स्कूलों के छात्र परीक्षा में बैठे। यह परीक्षा ऐम ओवरसीज के द्वारा निःशुल्क आयोजित कराई गई। जिसमें क्षेत्र के छात्रों ने बढ़चढ़कर परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षकों द्वारा कापियों का मूल्यांकन किया गया। परीक्षा के मूल्यांकन के बाद ऐम ओवरसीज के हेड वीजा एक्सपर्ट सुखविंदर सिंह और आइल्स एक्सपर्ट नवनीत कौर ने स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित किया। स्कॉलरशिप परीक्षा के टॉप थ्री में सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र सार्थक खण्डेलवाल ने प्रथम, राना पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या त्रिपाठी ने द्वितीय और कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के छात्र पर्व मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लकी ड्रा में राना पब्लिक स्कूल के छात्र दिलराज सिंह एवं ज्योति पाण्डेय विजेता घोषित हुई। ऐम ओवरसीज के हेड वीजा एक्सपर्ट सुखविंदर सिंह, आइल्स एक्सपर्ट नवनीत कौर, ब्रांच मैनेजर सुखवीर सिंह, मार्केटिंग मैनेजर हिमांशु भटनागर ने टॉप श्रेणी में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। स्कॉलरशिप परीक्षा टॉप थ्री में प्रथम स्थान पाने बाले छात्र सार्थक खण्डेलवाल को पन्द्रह हजार, अनन्या त्रिपाठी द्वितीय स्थान को दस हजार और पर्व मिश्रा तृतीय स्थान को पांच हजार रुपये की नगद धनराशि, ट्राफी एवं गोल्ड मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा टॉप 20 में आने बाले छात्रों को गोल्ड मैडल व प्रमाणपत्र और टॉप 50 में आने बाले छात्रों को सिल्वर मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह, नवनीत कौर, सुखवीर सिंह, हिमांशु भटनागर, कमलजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, दिलप्रीत सिंह,अरप्रीत कौर, सुरेन्द्र कौर, नितिन गुप्ता, अर्पित कुशवाहा, हर्ष यादव, यशवीर सिंह कुशवाहा, अक्षत मिश्रा, दिव्य गंगवार, सृष्टि वर्मा, मनदीप कौर, माही द्विवेदी, यथार्थ मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *