उतरौला क्षेत्र के नहर में डॉल्फिन मछली निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप* *मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम

अनवर अली संवाददाता हुसैनाबाद बाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
नहर में डॉल्फिन मछली निकलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में कौतूहल
वन रेंज सादुल्लाह नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत विसम्भरपुर के सोनौली माइनर नहर में मंगलवार को अचानक एक विशाल डॉल्फिन मछली दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब पहली बार इस दुर्लभ प्रजाति की मछली को देखा तो वे हतप्रभ रह गए और उसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीण मनसालाल, राजकुमार, सुशील और उमंग ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंजर वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में वन दरोगा बहुश्रुति यादव, सुभाष यादव, सूरत, मनीराम, चंद्रभान और पतिराम सहित कुल छह सदस्य शामिल थे।
कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने लगभग पांच फीट लंबी गंगा डॉल्फिन को सुरक्षित पकड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः यह मछली किसी शिकारी द्वारा पकड़कर नहर में छोड़ दी गई थी।
रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि पकड़ी गई डॉल्फिन को उचित देखर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *