देवा मेला 2024 की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

 

बाराबंकी, 13 सितम्बर। देवा मेला 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/ अध्यक्ष, देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति, बाराबंकी की अध्यक्षता में आज 13 सितंबर 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में बैठक आहूत की गयी है। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की तैयारियों का फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत मार्गो की मरम्मत, देवा मेला परिसर में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीडीओ देवा और ईओ देवा को निर्देश देते हुए कहा कि देवा मेला परिसर एवं मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन होती रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला में अस्थाई चिकित्सा शिविर, एम्बुलेन्स, औषधियां एवं चिकित्सकों की व्यवस्था के लिये स्वास्थ्य विभाग समुचित तैयारी कर ले। मेला परिसर व आस पास के विद्युत पोल व लाइनों की मरम्मत समय से करा ली जाए जिससे विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे। मेला के पशु बाजार में पशु चिकित्सा व्यवस्था, मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था और मेला परिसर के अन्दर खडण्जो की टूट फूट की मरम्मत आदि सब कार्य शीघ्र करा लिए जाए। मेला के समय नहर के पानी का अधिकतम 1 मी० की ऊंचाई तक संचालन करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाए। उ०प्र० शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का एल०ई०डी० वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किये जाने हेतु स्थानों के चिन्हीकरण सहित समुचित तैयारी कर ली जाये। सांस्कृतिक पण्डाल पर आने वाले वी०आई०पी०/कलाकारों / कवियों आदि के लिये जलपान की व्यवस्था सम्बन्धी तैयारी कर ली जाए। देवा मेला 2024 हेतु अत्तिरिक्त बसों की व्यवस्था एवं संचालन हेतु परिवहन विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर ले। देवा मेला उ‌द्घाटन स्थल एवं सास्कृतिक मंच पर सजावट हेतु फूलों एवं गमलों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। मंचीय कार्यक्रम हेतु कलाकारों और उनके कार्यक्रमों को जल्द फाइनल कर लिया जाए। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के आयोजन की सूची बना ली जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी / सचिव, देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति, श्री अरुण कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी नवाबगंज श्री आर जगत साई, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडे, चेयरमैन देवा हारून वारसी, प्रिंसिपल जीजीआईसी देवा डॉ सुविद्या वत्स, बीडीओ देवा, ईओ देवा सहित मेला कमेटी के सदस्य व सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *