उतरौला (बलरामपुर)
आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा ब्रह्मा बाबा के स्थान, मोहल्ला गांधी नगर पुलिस चौकी के सामने लगवाए गए वाटर कूलर के खराब होने से मोहल्ले के निवासियों को बीते तीन दिनों से शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगाए गए इस वाटर कूलर से लंबे समय तक क्षेत्रवासियों को शीतल और शुद्ध पेयजल प्रदान नहीं हो सका। जब से यह वाटर कूलर लगा है तब से लेकर आज तक शायद कोई भी हफ्ता ऐसा बचा हो जिस हफ्ते में यह वाटर कूलर खराब न हुआ हो। कोई न कोई तकनीकी खराबी इस वाटर कूलर में हर हफ्ते विद्यमान रहती है जिससे सरकार के स्वस्थ जल मिशन को पलीता लग रहा है। कूलर के कंडेंसर में आई तकनीकी खराबी के चलते यह सुविधा एक बार फिर अस्थायी रूप से बंद हो गई है।
इस समस्या के बारे में सभासद राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंडेंसर में आई खराबी के कारण वाटर कूलर ने काम करना बंद कर दिया है। उन्होंने बताया है कि संबंधित तकनीकी टीम को सूचना दी जा चुकी है और कंडेंसर की मरम्मत का कार्य कल तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस असुविधा के चलते मोहल्ला गांधी नगर के वासी, पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। जहां एक ओर नगर पालिका के प्रयासों की सराहना की जाती है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की तकनीकी समस्याएं जनता की परेशानी का कारण बन रही हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की अपील की है ताकि उन्हें फिर से शुद्ध और शीतल पेयजल की सुविधा मिल सके।