आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।
जिसमें अंजुमन ने कमरे बनी हाशिम के नोहा खान शारीब रिजवी अली जाफरी मोहसिन रिजवी जकारिया रिजवी ने नौहा पड़ा जिससे लोगों की आंखें नम होगी जुलूस से पहले एक मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना फिदा हुसैन साहब ने खिताब फरमाया और जुलूस के बाद मौलाना मोहम्मद अली साहब मौलाना सिब्ते हैदर साहब की मौजूदगी में सभी नोहा खानों को इनाम से नवाजा गया जुलूस में अनीसुल हसन एडवोकेट अरशद रिजवी सलमान रिजवी समीर रिजवी जावेद रिजवी शब्बीर अली रिजवी डॉक्टर निहाल आमिर रिजवी के साथ-साथ सभी हकीदत मंद शामिल रहे