ज्ञापन में कहां है कि उतरौला प्रदेश की अत्यंत पुरानी एवं पिछड़ी तहसील है। यहां से अभी तक अयोध्या, सादुल्लाह नगर, तुलसीपुर, बस्ती एवं गोरखपुर के लिए निगम की तरफ से बस का संचालन नहीं किया जा रहा है। जिस कारण यहां से इन स्थानों को जाने वाले यात्रियों को मजबूरन डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। जबकि वर्षों पूर्व बस्ती व गोरखपुर के लिए 10 बसें तथा अन्य स्थानों के लिए भी परिवहन निगम की बस संचालित हो रही थी। तहसील क्षेत्र के सादुल्लाह नगर में परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाए जाने, जिला मुख्यालय के लिए प्रत्येक घंटे पर रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ तुलसीपुर से अयोध्या वाया उतरौला, उतरौला से सादुल्लाह नगर एवं उतरौला से बस्ती व गोरखपुर के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग की है।