जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर
क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था के विरूद्ध उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी परिसर में धरना प्रदर्शन कर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप संचालित करने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन कर रहे डाक्टर विवेक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, कमर सिद्दीकी, इरशाद अहमद, सरजू प्रसाद श्रीवास्तव, हीरालाल, मोहम्मद उमर, डाक्टर संतोष कुमार, संजय कुमार, राम शबद, अनूप यादव, रामदेव यादव, बिलाल चौधरी, अब्दुल मजीद, अशोक कुमार जायसवाल ,आलोक श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव ने बताया कि मनकापुर से अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र तक 33/11की न ई लान ईन बनने के बाद भी क्षेत्र की आबादी की विद्युत समस्याओ से राहत नहीं मिली
हर घंटे रोस्टिंग के साथ मात्र 6_8 घंटे ही बिजली मिल पा रही है इतना ही नहीं चारों फीडर एक साथ नहीं चलते एक समय में दो फीडर पर ही विद्युत आपूर्ति होती है। प्रदर्शन करीयों ने अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन देकर अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र के चारों फीडर एक साथ संचालित करने, बिना रोस्टिंग के अनवरत विद्युत आपूर्ति करने,सादुल्लाह नगर के लाईन को दूसरे फीडर पर भेजने, विद्युत संबंधित मरम्मत कार्य,परिवर्तक चढाने का काम रोस्टिंग के समय में ही किया जाए। जिस स्थानीय लाईन पर मरम्मत का काम हो उस क्षेत्र की लाईट ही काटी जाये पूरा फीडर न बंद किया जाए।
प्रदर्शन करीयों ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत व्यवस्था पटरी पर न आई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।