दिनांक 20, 07,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
पीलीभीत की तहसील अमरिया के ग्राम मंगला खेड़ा का लड़का जिसका नाम विकास बताया जा रहा है जिसकी उम्र 17 वर्ष है लड़के के पिता ने थाना अमरिया में गुमसुदी प्रार्थना पत्र देखकर कहां है कि कल दिनांक 19,07,2024 को सुबह लगभग 9:00 बजे किसी कार्य से घर से बाहर गया था सुबह 9:00 बजे से जब शाम तक घर वापस नहीं आया तो प्रार्थी ने उसके बारे में जानकारी करनी शुरू की लेकिन विकास का कोई पता नहीं चला कल से प्रार्थी लगातार अपने पुत्र विकास पुत्र लीलधर काफी तलाश किया उसका पुत्र विकास नहीं मिला नहीं उसका कोई पता चला लीलधर ने आज अमरिया थाने में गुमशुदी की तहरीर दी है कहा है कि मेरा पुत्र कल से गायब है नहीं मिल रहा है ज्यादा तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिल पाया प्रार्थी लीलाधर पत्रकारों से भी बातचीत की कहा कि मेरा पुत्र 17 वर्ष का है कल से गायब है मैं प्रार्थना पत्र थाने में दे दिया गया है मुझे उम्मीद है कि अमरिया पुलिस एवं पत्रकार बंधु मेरा सहयोग करेंगे लड़का विजय का फाइल फोटो भी दिया है कहां है जिसको भी इसका पता चलता है तो प्रार्थी लीलाधर ग्राम मुगल खेड़ा थाना अमरिया जिला पीलीभीत मोबाइल नंबर अमरिया थाना प्रभारी 9454404090
9149254551 किसी को भी यह लड़के की पहचान होती है तो इस कांटेक्ट नंबर पर सूचना जरूर दें